जौनपुर में बीडीसी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

,
जौनपुर,05 अक्टूबर एएनएस । जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मनियरा मोड़ पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने सोमवार की देर शाम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक बीडीसी को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
हैरत की बात है मृतक का किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। इसके बावजूद उसका बदमाशो ने बेरहमी से कत्ल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के निवासी शैलेन्द्र यादव रात करीब आठ बजे अपने घर जा रहे थे मनियरा मोड़ के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया। गोली चलने से पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी।
बदमाशो के जाने के बाद शैलेन्द्र को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। शैलेन्द्र के पीठ व निचे ही हिस्से में तीन गोलियां लगी थी।