Site icon Asian News Service

जौनपुर में सपाईयों ने धूमधाम से मनाया नेताजी मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन

Spread the love

जौनपुर,22 नवम्बर एएनएस । समाजवादी पार्टी के संरक्षक ,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/ रक्षामंत्री भारत सरकार मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन जनपद में धूमधाम से मनाया गया।
सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का मुलायम सिंह यादव ने सदैव समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये संघर्ष किया। गरीबों ,मजदूरों, मजलूमों, छात्रों, सहित समाज के हर वर्ग के हितों रक्षा के लिए काम किया और समाज शोषित, बंचित वर्ग को उनका हक दिलाया। नेताजी हम सबके प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, शैलेन्द्र यादव ‘ललई ‘, पूर्व एमएलसी लल्लन यादव सहित भारी संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
इसी क्रम में जफराबाद विधान सभा के बिथार स्थित उप कार्यालय , उप कार्यालय गजना, कबूलपुर बाजार , सहित वरिष्ठ सपा नेता कैलाश यादव ( नेता ) के आवास कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गयी। इस मौके पर राम सहाय यादव, अनिल फौजी प्रधान, सोहित, लालजी, राजदेव, साहबलाल, राजेश, आनन्द, तथा बिथार उप कार्यालय पर विकास गौड़, किशन, विकास, संजय, सूरज, गोविन्द, मूलचन्द यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version