जौनपुर में 46 और नये कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 4600 के करीब

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर, 18 सितम्बर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 46 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4597 हो गयी है ।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 4597 में से अब तक 3931 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 59 की मृत्यु हो चुकी है । उन्होंने बताया कि अभी तक 133517सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 131633की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 1884 की जांच शेष है