जौनपुर,19 अक्टूबर एएनएस । अपने पतियों की ढाल बनने के लिए मल्हनी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाली दो महिलाओं श्रीकला सिंह व पुष्पा यादव ने सोमवार को अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए।
हालांकि पहले ही संकेत मिल रहा था की पतियों के नामांकन पत्र वैध घोषित होने के बाद दोनों महिलाएं अपने नाम वापस ले लेंगी। एक ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन और दूसरी ने एक दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की पत्नी और दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव भी नाम वापसी शुरू होते ही अपनी उम्मीदवारी से हट गई।
सपा नेता रहे पारसनाथ यादव की बहू पुष्पा यादव जिला पंचायत की सदस्य भी हैं।
जौनपुर- श्रीकला सिंह और पुष्पा यादव ने मल्हनी विधानसभा सीट से लिया नामांकन पत्र वापस
