गोंडा (उप्र), 22 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने के मुकदमे दर्ज कराये गये हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाली नगर के एक मुहल्ले की रहने वाली एक युवती ने उनसे मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप कुमार ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर करीब एक वर्ष तक उसका यौन शोषण किया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन कुमार ने गर्भपात करा दिया।.