झांसी , 23 जुलाई (एएनएस) उत्तर प्रदेश के झांसी जिला कारागार में बृहस्पतिवार को 120 कैदी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हुये हैं । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
जिला प्रशासन द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 134 और लोग कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं, इनमें से 120 जिला कारागार के कैदी हैं। हालांकि उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं।
बहरहाल, जेल में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार जिले में इस वक्त कोविड—19 के 881 मामले उपचाराधीन हैं, जबकि 671 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।