रांची, 24 नवंबर (ए) झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 953 हो गयी है जबकि संक्रमण के 219 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 107688 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 104533 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2202 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में जिन दो संक्रमितों की मौत हुई उनमें रांची और धनबाद के एक-एक संक्रमित शामिल थे।