Site icon Asian News Service

झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बड़वानी (मप्र), 10 अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को एक झोपडी़ में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गये।.उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों- मुकेश (10), राकेश (आठ) और आकेश (छह) के रूप में की गई है।

गहलोत ने बताया कि हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे।

उन्होंने कहा कि धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी।

गहलोत ने बताया कि माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी।

वहीं, जिलाधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने मृतकों के परिजन को कुल 12 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version