टिन शेड हटाने को लेकर विवाद में चाचा की मृत्यु, भतीजा घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

प्रतापगढ़ (उप्र): 18 मार्च (ए) प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज थानाक्षेत्र के बभनमई गांव में सोमवार देर शाम दो पक्षो में विवादित भूमि से टिन शेड हटाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बभनमई गांव में कल देर शाम विवादित भूमि से टिन शेड हटाने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई जिसमें उमेश चंद्र उर्फ़ रामजी ओझा (62) और उनके भतीजा सितांशु ओझा (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर रानीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज ले जाने का परामर्श दिया।

सिंह के अनुसार मेडिकल कालेज में ले जाने पर चिकित्सकों ने उमेश चंद्र उर्फ रामजी ओझा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सितांशु का उपचार चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा इस घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।