टीआरएस ने नाम बदलकर बीआरएस कर लिया, लेकिन इससे उसका भ्रष्टाचार नहीं बदल जाता : मोदी राष्ट्रीय November 25, 2023November 25, 2023Asia News ServiceSpread the loveहैदराबाद, 25 नवंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस और संप्रग ने अपना नया नाम ‘इंडिया’ गठबंधन कर लिया, लेकिन उनका भ्रष्टाचार और कुशासन कभी नहीं बदल सकता।.