टेंट गोदामों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: छह अगस्त (ए) दक्षिणी दिल्ली के जैनपुर इलाके में चार टेंट गोदामों में भीषण आग लग गई जिससे पास में खड़ी कई पुरानी कारें जल गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि विंटेज (पुरानी) कारों का इस्तेमाल शादियों और अन्य समारोहों में किया जाता था।दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार तड़के करीब दो बजे चार टेंट गोदामों में आग लगने की सूचना मिली और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि घटना में गोदाम के पास खड़ी चार पुरानी कार और सजावट का सामान जलकर खाक हो गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शीतलन प्रक्रिया चल रही है।’’

दो गोदामों के मालिक अमृत पाल सिंह ने कहा, ‘‘मुझे रात करीब दो बजे आग लगने की सूचना मिली। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। यहां मेरे दो गोदाम हैं, जिनमें शादी समारोहों में इस्तेमाल होने वाले सजावट के सामान रखे हुए थे।’’

उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारियों ने गोदाम से जाने से पहले सभी बिजली उपकरण बंद कर दिए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अब तक के आकलन के अनुसार, आग में ढाई करोड़ रुपये मूल्य का सामान खाक हो गया। सटीक राशि की जानकारी के लिए ‘रिकॉर्ड’ की जांच करूंगा।’’

गोदाम के कर्मचारी राम तीरथ ने बताया कि जैसे ही उसे आग लगने की जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और अग्निशमन विभाग तथा पुलिस को सूचना दी।