ट्यूशन पढ़ने गई 12 वर्षीय छात्रा लापता उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर April 22, 2022April 22, 2022Asia News ServiceSpread the loveनोएडा (उप्र), 22 अप्रैल (ए) शहर के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर कॉलोनी से 12 वर्षीय एक छात्रा लापता है जो घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी लेकिन वापस नहीं आई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।