ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लगी, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

पालघर (महाराष्ट्र): चार मार्च (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सोमवार देर रात को एक ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई और फिर उसमें आग लग गई, जिससे मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।उन्होंने बताया कि माल से लदा ट्रेलर और ट्रक दोनों ही देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर राजमार्ग पर दुर्वेश गांव में वैतरणा नदी के पुल पर टकरा गए और फिर उनमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद गए।

अधिकारी ने बताया कि मनोर से दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और देर रात दो बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

घटना के कारण व्यस्त राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।