आजमगढ़, 26 अक्टूबर (ए)। यूपी के आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए । घटना प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में हुई। ट्रक ने डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा रहे टेंपो को टक्कर मारने के साथ ही बिजली के कई खंभों में भी टक्कर मार दी। इससे बिजली के तार आपस में ही उलझ गए और भीषण चिंगारी निकलने से अफरातफरी मच गई।
टेंपो में सवार एक ही परिवार के करीब 10 लोग मां विंध्यवासिनी विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे। सभी परिजन कार्तिक पुत्र पंकज उम्र 1 वर्ष का मुंडन करवाने के लिए विंध्याचल गए हुए थे। कार्तिक की भी मौत हो गई है। पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।
