बनिहाल/जम्मू, 26 दिसंबर (ए) खाली एलपीजी सिलेंडरों से लदा एक ट्रक सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के करीब चार बजे रामबन जिले के बेट्री चेश्मा के निकट हुई। अधिकारी ने बताया कि ट्रक खाली सिलेडरों को भराने के लिए जम्मू जा रहा था।.