विल्लुपुरम: 14 जनवरी (ए) पुडुचेरी जा रही एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक पहिया मंगलवार को यहां रेलवे यार्ड में शंटिंग प्रक्रिया के दौरान पटरी से उतर गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी।रेलवे की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमईएमयू ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस में बिठाया गया, जिसे पुडुचेरी के रास्ते में सभी स्टेशनों पर रोका गया ताकि बिना किसी देरी के उनकी यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ इस दौरान मुख्य लाइन पर ट्रेनों के परिचालन में कोई बाधा नहीं आई। हालांकि, पटरी से उतरने के कारण पुडुचेरी की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए प्रभावित हुई। आज सुबह 8.40 बजे पूरी लाइन ट्रेनों के परिचालन के लिए खोल दी गई और सामान्य रेल सेवाएं बहाल हो गईं।’इससे पहले, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि लगभग 500 यात्रियों को लेकर विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन जब सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई। ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी, तभी उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।
रेलवे के अधिकारियों ने अब स्पष्ट किया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना विल्लुपुरम यार्ड में, एक विशेष क्रॉसिंग पर शंटिंग प्रक्रिया के दौरान हुई थी।
इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है।