Site icon Asian News Service

ट्रेन दुर्घटना में मरने वाले 13 लोगों में से सात नेपाली

Spread the love

जलगांव (महाराष्ट्र): 23 जनवरी (ए) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में से सात नेपाली हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला सूचना अधिकारी युवराज पाटिल ने बताया कि 13 में से 11 पीड़ितों की पहचान हो गई है और उनमें से सात नेपाल के हैं। इससे पहले अधिकारियों ने पड़ोसी देश के मृतकों की संख्या चार बताई थी।लच्छीराम खतरू पासी उन सात लोगों में से एक थे। उनके परिवार को न केवल उनकी मौत का दुख झेलना पड़ा, बल्कि उन्हें क्षत-विक्षत शव से उनकी पहचान करने की अत्यंत दर्दनाक प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा।

हादसा बुधवार शाम हुआ जब मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री चेन खींचे जाने की घटना के बाद ट्रेन से उतर गए और बगल की पटरी पर खड़े होने के दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

दुर्घटना में जीवित बचे पासी के साथियों ने बताया कि किस तरह वे खुद को बचाने के लिए दो ट्रेनों के बीच की तंग जगह में सिमटे रहे।

इससे पहले, चार नेपाली पीड़ितों की पहचान मुंबई के कोलाबा की निवासी कमला नवीन भंडारी (43), ठाणे के भिवंडी में रहने वालीं जवाकला भाटे (60), लच्छीराम खतरू पासी (40) और इम्तियाज अली (11) के रूप में हुई थी। अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में यह जानकारी दी गई है।

जलगांव में रहने वाले पासी के भतीजे रामरंग पासी ने बताया कि उनके चाचा नेपाल के बांके जिले के नारायणपुर के रहने वाले थे और उनकी उम्र 50 वर्ष के आसपास थी।

रामरंग ने बताया, “उनके हाथ और पैर के कुछ हिस्से नहीं मिले हैं।”

Exit mobile version