चित्रकूट , 16 नवंबर (एएनएस )। यूपी के चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के टिटिहरा गांव में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
सभी श्रद्धालु चित्रकूट के कामदगिरि में दिवारी नृत्य करने जा रहे थे।
भरतकूप थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने सोमवार को बताया, “रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे थाना क्षेत्र के बरुई गांव से चित्रकूट के कामदगिरि में दिवारी नृत्य करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली टिटिहरा गांव में तेज रफ्तार होने की वजह से मोड़ के पास पलट गई, जिससे 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।”
उन्होंने बताया, “दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिले की सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां सभी खतरे से बाहर हैं।”