मुंबई, 21 अगस्त (ए) शिवसेना (यूटीबी) के नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के सांसद राहुल शेवाल की ओर से दायर मानहानि मामले में आरोप मुक्त किए जाने का अनुरोध करते हुए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में याचिका दायर की।.
शेवाले ने अपनी शिकायत में नेताओं पर शिव सेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में उनके खिलाफ मानहानिकारक लेख प्रकाशित करने का आरोप लगाया है।.
ठाकरे और राउत ने इस आधार पर आरोपमुक्त करने की मांग की है कि उनके खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं है। उन्होंने खुद के निर्दोष होने और मामले में फंसाए जाने का दावा किया है।
ठाकरे ‘सामना’ के मुख्य संपादक हैं, वहीं राउत इसके कार्यकारी संपादक हैं। शेवाले लोकसभा में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता हैं।
ठाकरे और राउत ने अपनी याचिका में दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप सच नहीं हैं।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (मजगांव अदालत) एसबी काले मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तिथि तय की है।