ठाणे, 18 मई (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक गोदाम में बुधवार को आग लग गई, जहां कुछ रसायन रखे गए थे। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि यहां भिवंडी शहर के मनकोली स्थित गोदाम में आग सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि लकड़ी पर पॉलिश के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ रसायनों को परिसर में रखा गया था।
सावंत ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
सांवत ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।