बलिया: 13 मार्च (ए) बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड परसिया गांव के पास डम्पर से टकराने के बाद एक कार के खाई में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, कार लोगों को लेकर बलिया से बैरिया की ओर जा रही थी, तभी बुधवार रात करीब नौ बजे बलिया-बैरिया राजमार्ग पर सामने से आ रहे डम्पर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क से उतरकर खाई में पलट गई।