शाहजहांपुर, 12 नवम्बर (ए)। यूपी के रामपुर से लखनऊ जा रहे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां तिलहर से 3 किलोमीटर पहले देव नगर गांव के पास शनिवार शाम आपस में टकरा गईं। इस हादसे में आगे चल रही करीब 5 गाड़ियां टकराने में कई लोग जख्मी हुए। बताया गया कि तिलहर सर्किल के सीओ बीएस वीर कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उनका सीटी स्कैन से भी कराया गया है। इस हादसे में पुलिस की 2 गाड़ियां ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन्हें क्रेन से खींचकर शाहजहांपुर पुलिस लाइन ले जाया गया है। यह हादसा शाम करीब 6:00 बजे के आसपास हुआ है। बताया गया कि एस्कॉर्ट में आगे चल रही गाड़ी को पहले से रोड किनारे खराब खड़ी कार को बचाने के प्रयास में ब्रेक लेने पड़े। इस वजह से पीछे चार पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी सीएम की गाड़ी सुरक्षित रही, वह बाल-बाल बच गए।
