डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में 10 लोग दोषी करार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: चार अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने प्रतापगढ़ जिले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी/सीओ) जियाउल हक की हत्या के लगभग 11 साल पुराने मामले में शुक्रवार को 10 आरोपियों को दोषी करार दिया है।

वर्ष 2013 के इस हत्याकांड में विशेष अदालत ने दोषी करार दिए गए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।कोर्ट ने जिन दोषियों को इस मामले में दोषी पाया है, उनमें फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी और जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल शामिल हैं। प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव में 2 मार्च 2013 को DSP की हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही थी। वहीं हत्या का आरोप रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया और ग्राम प्रधान गुलशन यादव पर लगा था, लेकिन सीबीआई की जांच में दोनों को क्लीन चिट मिल गई थी।