Site icon Asian News Service

डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे को लगी: शाह का कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार

Spread the love

नयी दिल्ली: 28 जनवरी (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी’ वाली टिप्पणी के लिए निशाना साधा और उन पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया।

राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के लिए एक चुनावी जनसभा में संबोधन के दौरान शाह ने यह कहते हुए खरगे पर तंज भी कसा कि डुबकी उन्होंने लगाई पर ठंड कांग्रेस अध्यक्ष को लग गई।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल महाकुंभ में गंगा जी में डुबकी लगाई…डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे जी को लग गई।’’शाह ने कहा कि खरगे ने पूरा जीवन गंगा में डुबकी नहीं लगाई, लेकिन उनकी पार्टी ने गरीबों का क्या भला किया, यह पूरा देश जानता है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा इस देश की परंपरा और आस्था में विश्वास करती है, इसलिए भव्य करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बनता है और महाकुंभ का मेला भी लगता है। 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई और देश के करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज समेत सारी सुविधाएं दीं।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म का अपमान करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘खरगे साहब, आपको सनातन धर्म में श्रद्धा नहीं है तो कोई बात नहीं, लेकिन करोड़ों सनातनियों का मजाक मत उड़ाइए।’’

मध्य प्रदेश के इंदौर के निकट महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा था कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे (अच्छी तरह से फिल्माया न जा सके)।

हालांकि, खरगे ने जोर दिया कि वह यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं और कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगते हैं।

खरगे ने कहा, “(नरेन्द्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाएगा? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं माफी मांगता हूं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं, जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

Exit mobile version