Site icon Asian News Service

डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध गांजे संग दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भांवरकोल पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से
640 किलोग्राम अवैध गांजा और उनके वाहन
टाटा कंटेनर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये बताईं गयी है।

बताया गया कि सोमवार को भांवरकोल थाना पुलिस ने पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही थी। तभी प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि बिहार की तरफ से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर एक वाहन माडल टाटा 1109एच इएक्स 2 6 आ रही है। इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराते हुए वहां पहुंचे।
स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भांवरकोल पुलिस की संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर उस वाहन को रोकवाकर उसमें बैठे दोनों व्यक्तियो को समय संध्या करीब साढ़े चार बजे पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन में मौजूद 20-20 किलो के कुल 28 बोरियों में तथा 40-40 किलो के दो बोरी में (कुल वजन 6 कुन्तल 40 किग्रा अवैध गांजा और फर्जी नम्बर प्लेट लगी छह पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109एच ईएक्स 2 को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक व रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक निवासी ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी रहे।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियों के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उ.प्र. में बिक्री हेतु ले जा रहे थे। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध विविध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय टीम,.प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा तथा थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी मय टीम,
मुख्य आरक्षी विकास श्रीवास्तव सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version