Site icon Asian News Service

डोम्बिवली पुलिस ने चोरी के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

Spread the love

ठाणे, सात नवंबर (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली के पुलिसकर्मियों के एक दल ने चोरी के एक मामले के संबंध में वांछित अपराधी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

कल्याण संभाग में डोम्बिवली के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुराडे ने बताया कि पुलिस दल ने आरोपी राजेश अरविंद राजभर को 30 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से पकड़ा।.उन्होंने बताया कि आरोपी ने अगस्त में डोम्बिवली शहर के एक घर में घुसकर 21.26 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।

अधिकारी ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी आजमगढ़ के लालगंज गांव भाग गया है और वहां छिप कर रह रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों का एक दल गांव गया और वहां ईंटों के भट्टों में मजदूर के भेष में 10 दिनों तक काम करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।

मानपाडा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक होनमाणे ने बताया कि आरोपी, ठाणे पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज चोरी के 22 मामलों में संलिप्त है।

Exit mobile version