लखनऊ, 06 दिसम्बर एएनएस। यूपी में अब ड्यूटी के दौरान दिवंगत हर होमगार्ड के आश्रितों को पांच लाख रुपये सरकार देगी। यह ऐलान रविवार को होमगार्ड विभाग के 58 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । इससे पहले आलमबाग स्थित होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री ने रैतिक परेड का मान प्रणाम स्वीकर किया। इस मौके पर सीएम ने नौ दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया। पांच जिलों के भवन और मुरादाबाद के मंडलीय कमाण्डेन्ट प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। विभागीय मंत्री रहते हुए दिवंगत हुए स्व. चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी। विभाग की स्मारिका का विमोचन किया।