चेन्नई, 12 नवम्बर (ए) तमिलनाडु सरकार ने अभिभावकों के साथ राय-मशवरा करने के कुछ दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्य में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के लिए नवम्बर में स्कूल खोलने के अपने फैसले को वापस लेते हुए कहा कि स्कूल अभी बंद ही रहेंगे।
राज्य में 16 नवम्बर से कॉलेज भी खुलने वाले थे, लेकिन सरकार ने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालय केवल शोधकर्ताओं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए दो दिसम्बर से खुलेंगे।
सरकार ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ अन्य पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा बाद में की जाएगी।’’
उसने कहा कि छात्रावास केवल उन छात्रों के लिए खोले जाएंगे, जो अगले महीने से पढ़ाई फिर से शुरू करेंगे।
साथ ही सरकार ने कहा, ‘‘ नौंवी से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 16 नवम्बर से स्कूल खोलने का फैसला रद्द किया जाता है। स्थिति का आकलन करते हुए, स्कूलों को दोबारा खोलने के संबंध में घोषणा की जाएगी।’’