तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत राष्ट्रीय December 20, 2020December 20, 2020Asia News ServiceSpread the loveइरोड(तमिलनाडु), 20 दिसंबर (ए) तमिलनाडु में इरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के पास स्थित एक गांव में 10 वर्षीय हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।