चेन्नई, 13 अगस्त (ए) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5,835 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,20,355 हो गई जबकि इस महामारी से 119 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,397 पहुंच गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
इस बीच कोविड-19 से स्वस्थ हुए 40 पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अपील के बाद प्लाज्मा दान किया।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कई अस्पतालों से 5,146 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। अब तक कुल 2,61,459 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी 53,499 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।