तमिलनाडु : सरकार ने बच्चे के हाथ गंवाने के मामले में चिकित्सकीय लापरवाही से इनकार किया

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई, 04 जुलाई (ए) तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के एक अस्पताल में 18 महीने के बच्चे के मामले में चिकित्सकीय लापरवाही से इनकार किया और कहा कि बच्चे के माता-पिता को दूसरी राय लेने का विकल्प दिया गया है। आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण बच्चे को अपना दाहिना हाथ खोना पड़ा।.

वहीं, विपक्षी दलों ने अस्पताल में कथित चूक के लिये पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की।.