भदोही, 29 अगस्त (एएनएस ) यूपी के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूब कर मां—बेटे की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (औराई) लेखराज सिंह ने बताया कि घटना अर्जुनपुर गांव के गोटैया तालाब की है । उन्होंने बताया कि नाज़रीन (36) अपने बेटे सरफराज (10) के साथ तालाब पर कपडे धो रही थी।
सिंह ने बताया कि सरफ़राज़ अचानक पैर फिसल जाने से डूबने लगा तो उसे बचाने को नाजरीन भी पानी में उतरी लेकिन तालाब गहरा होने के कारण दोनों डूब गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर जुटी भीड़ मां—बेटे को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।