तिरुपति मंदिर में भगदड़ में तीन लोगों की मौत: पुलिस

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुपति,आठ जनवरी (ए)।तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से तीन महिलाओं सहित चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे.

देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं. अधिकारी ने ‘ कहा, ”भगदड़ में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई.” इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं.