तीन करोड़ रुपये की चरस जब्त, तीन नेपाली नागरिकों समेत पांच गिरफ्तार राष्ट्रीय December 1, 2024December 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, एक दिसंबर (ए) दिल्ली पुलिस ने तीन नेपाली नागरिकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।