Site icon Asian News Service

तीसरी बार सांसद की शपथ लेने पर मोदी को योगी ने बधाई दी

Spread the love

लखनऊ, 24 जून (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा कि “लोकसभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई!”

योगी ने कहा “आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार हो रही है। निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार उत्त

Exit mobile version