भदोही (उप्र) तीन सितंबर (ए) भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को तड़के एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
ऊँज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) छोटक यादव ने बताया कि वाराणसी से प्रयागराज जा रही एक कार जब थाना क्षेत्र के सूफीनगर के पास पहुंची, तभी आपस में लड़ रही दो गाय बीच रास्ते में आ गईं जिसके कारण कार उनसे टकरा गई और दोनों गाय घायल हो गईं।.एसएचओ ने बताया कि घटनास्थल के सामने एक ढाबे पर काम करने वाले अशोक दूबे (32), कृष्ण कुमार बिन्द (29) और गोपाल सरोज (27) तभी डिवाइडर के पास खड़े थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी जा रही एक अज्ञात कार तेज़ रफ़्तार से तीनों को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अशोक और कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा गोपाल का उपचार जारी है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।