Site icon Asian News Service

तेलंगाना चुनाव : आचार संहिता लगने के बाद से अब तक नकदी, सोना, शराब सहित 552 करोड़ की सामग्री जब्त

Spread the love

हैदराबाद, 13 नवंबर (ए) तेलंगाना विधानसभा चुनाव की नौ अक्टूबर को की गई घोषणा के साथ राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नकदी, सोना, शराब और मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं सहित कुल 552 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की हैं।.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक 13 नवंबर तक कुल 188.5 करोड़ रुपये नकद, 292.7 किलोग्राम सोना, 1,172 किलोग्राम चांदी और अन्य कीमती सामान जिसकी कुल कीमत 178.9 करोड़ रुपये हैं जब्त की गई हैं। इनके अलावा 83 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब, 31.2 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और 69.6 करोड़ रुपये मूल्य की मुफ्त में बांटी जानी वस्तुए भी जब्त की गई हैं।.राज्य की 119 सदस्यी विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Exit mobile version