तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हैदराबाद, 13 दिसंबर (ए) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गच्चीबावली इलाके में रविवार सुबह हुए एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा एक कार और टिप्पर लॉरी में आज सुबह टक्कर होने से हुआ।

उल्लेखनीय है कि टिप्पर लॉरी ट्रक जैसा वाहन है जिसके पिछले हिस्से को ऊपर-नीचे किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल माल ढुलाई में होता है।

पुलिस ने बताया कि आज तड़के कार लाल बत्ती (ट्रैफिक सिगनल)को पार करते हुए दाहिने तरफ मुड़ी और उसी समय विपरित दिशा से आ रही लॉरी इससे जा भिड़ी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल इलाज के दौरान हुई।

पुलिस ने बताया कि लॉरी के चालक को आंशिक चोटे आई है।