अगरतला, 18 अक्टूबर (ए) त्रिपुरा में रविवार को कम से कम 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 29,468 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीन संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 326 पर पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में फिलहाल 2,920 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि 26,199 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, 23 संक्रमित अन्य राज्यों में चले गए। उपचार के बाद ठीक होने पर जीबी पंत अस्पताल से शनिवार को 187 लोगों को छुट्टी मिली।
अब तक राज्य में 4,31,584 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है।