अगरतला, छह सितंबर (एएनएस ) त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 604 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,130 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 144 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 के 6,220 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 8,745 लोग संकमणमुक्त हो चुके हैं।
संक्रमित 21 लोग अन्य राज्यों में चले गए।
अब तक यहां कुल 2,97,103 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।
राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली से चिकित्सकों के एक दल को यहां हालात का जायजा लेने बुलाया है।
राज्य के कानून मंत्री एवं मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सकों का दल इस महामारी से निपटने के लिए सुझाव देगा।