Site icon Asian News Service

थाने में एक बुजुर्ग की दौरा पड़ने से मौत, अदालत ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

ठाणे, 25 फरवरी (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण के एक पुलिस थाने में दौरा पड़ने से 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस उसके बेटे को तलाशी अभियान के बाद पूछताछ के लिए थाने लाई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि घटना कोलसेवाडी थाने में शुक्रवार देर रात हुई।.पुलिस ने कहा कि दौरा पड़ने के बाद वह व्यक्ति गिर गया और यह घटना पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हालांकि, स्थानीय अदालत ने पंचनामा और मृतक का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है।

अपराध के कारण या संदिग्ध परिस्थितियों में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पंचनामा किया जाता है।

“कल्याण जोन-तीन” के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन गुंजाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “कल रात चलाए गए एक अभियान के दौरान पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को उठाया, जो एक स्थानीय निवासी है और उसे पूछताछ के लिए कोलसेवाडी पुलिस थाने लाया गया। उसके पिता दीपक भिंगारदीव (63)यह जानने के लिये उसके पीछे पुलिस थाने तक आए कि उनके बेटे को वहां क्यों लाया गया।”

Exit mobile version