Site icon Asian News Service

थाने में SHO की कुर्सी पर बैठ भाजपा विधायक ने लिखाया मुकदमा, बगल में बैठे रहे पुलिस वाले

Spread the love


अलीगढ़, 15 सितम्बर एएनएस। यूपी के अलीगढ़ जिले में प्रशासनिक व्यवस्था व नियम की उस समय धज्जियां उड़ गई जब एक भाजपा विधायक ने अकराबाद थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवाया। इसके बाद केस की एक कॉपी पीड़ित को वहीं बैठकर दिया।आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विधायक का वीडियो वायरल कर सूबे के में हड़कंप मचा दिया है।
अलीगढ़ जिले के विधानसभा छर्रा के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो में छर्रा विधायक पुलिस स्टेशन अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराने गए। अकराबाद थाने के थानेदार ने उन्हें एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठाया। प्रोटोकॉल में विधायक को एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठना नहीं आता। यह अनुचित, असंगत दिखाता है। जन सामान्य में गलत प्रशासनिक संदेश देता है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को साढ़े तीन बजे यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल इसके बाद से इस पर कमेंट शुरू हो गई। कईयों ने तो विधायक और एसएचओ को कठघरे में खड़ा दिया है।

Exit mobile version