Site icon Asian News Service

दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति को गोली मारी, दो संदिग्ध हिरासत में

Spread the love

नयी दिल्ली: छह जनवरी (ए) दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में कथित तौर पर गोली लगने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया और इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे संगम विहार निवासी नासिर खान को सोहेल (22) और राहुल (24) ने गोली मार दी जो उसकी गर्दन पर लगी।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।नासिर खान के करीबी रिश्तेदार आसिफ खान ने कहा कि जिस समय यह कथित घटना हुई, वह नासिर से मिलने गए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि संदिग्ध हमलावरों का उनके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहगीरों द्वारा पीटे जाने के कारण चोटिल हुए दोनों संदिग्ध एक अस्पताल में उपचार करा रहे थे जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।’’

सोहेल तुगलकाबाद एक्सटेंशन का निवासी है और इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अधिकारी ने बताया कि राहुल संगम विहार का निवासी है और उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। यह भी पता लगा रहे हैं कि इसमें किसी अन्य व्यक्ति या समूह की संलिप्तता तो नहीं है। पीड़ित और संदिग्ध दोनों के बीच पुराना विवाद रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया।’’

Exit mobile version