दक्षिण कोरियाई हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने से मरने वालों की संख्या 47 हुई अंतरराष्ट्रीय December 29, 2024December 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveसियोल: 29 दिसंबर (ए) दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग लग जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। आपातकालीन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।