दिल्ली के नांगल गांव में रेप और मर्डर की शिकार हुई 9 साल की मासूम दलित बच्ची के मामले में तीन दिन बाद दिल्ली सरकार हरकत में आई है। बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे औैर मदद का ऐलान किया। परिजनों से मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने जघन्य अपराध की शिकार हुई बच्ची के परिजनों से मुलाकात की है। उसके जाने की भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने बच्ची के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। यही नहीं दिल्ली सरकार की ओर से टॉप वकीलों की नियुक्ति की जाएगी ताकि जल्दी से जल्दी अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।’