प्रतापगढ़, 12 सितम्बर एएनएस। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर पुलिस ने दलित महिला की जमीन कब्जा करने के मामले में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा उनके निजी सुरक्षाकर्मी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गायत्री हरिजन ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव तथा उनका निजी सुरक्षाकर्मी रामसिंह यादव आदि दबंगई से उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके घर पहुंचे और परिवार के दो युवकों को मारा पीटा जिससे गंभीर चोटें आई है।