Site icon Asian News Service

दवा की फैक्ट्री में विस्फोट ,एक की मौत दो घायल

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,13 मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में एक आयुर्वेद दवा बनाने के की फैक्ट्री में सोमवार को विस्फोट होने से वहां कार्य कर रहे तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। इस फैक्ट्री के घनी आबादी में होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर नही पहुंच पाई , फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ब्लास्ट के धमाके से पूरा इलाका दहल गया। बड़ी वारदात होने के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है। 
नगर के उर्दू बाजार में  घनी आबादी में अलम्पिक लोबोरेट्री नाम से आयुर्वेद दवा बनाने की फैक्ट्री काफी दिनों से चल रहा था। सोमवार की दोपहर इस दवा कारखाने में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते पूरे फैक्ट्री में आग लग गयी। जिसके कारण पूरा इलाका दहल गया।  इस हादसे में कारखाने के मालिक नूर मोहम्मद, तथा उनके परिवार के सदस्य फैज और रेयाज बुरी तरह से झुलस गए। तीनो को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां पर इलाज के दरम्यान नूर मोहम्मद की मौत हो गई । फैज और रेयाज की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। 
जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई थी लेकिन रास्ता सकरा होने के कारण छोटी गाड़ी भी घटना स्थल नही पहुंच पाई, लम्बी पाइप जोड़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। 
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि दवा खाने में फास्फोरस और सल्फर मिलाकर दवा बनाया जा रहा था, उसी समय विस्फ़ोट होने से फैक्ट्री मालिक नूर मोहम्मद, उनके परिवार के रेयाज और फैज बुरी तरह से झुलस गए तीनो को जिला अस्पताल भेजा गया , जिसमे नूर मोहम्मद की मौत हो गई , रेयाज और फैज की हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है।
फैक्ट्री का लाइसेंस था या नही इस सवाल के जवाब में सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version