दवा गोदाम में लगी भीषण आग : दमकल अधिकारी राष्ट्रीय January 29, 2025January 29, 2025Asia News ServiceSpread the loveभुवनेश्वर: 29 जनवरी (ए)। ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित एक दवा के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के रुद्रपुर इलाके में सिम्फनी मॉल के पास गोदाम में आग लगी।