नयी दिल्ली: 16 दिसंबर (ए) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने फरवरी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले अपना जनसंपर्क अभियान, खासकर महिलाओं तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है।
सोमवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं ‘आप’ को वोट देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बाकी 40 प्रतिशत महिलाओं से भी ‘आप’ के लिए मतदान करने की अपील की।