दिल्ली के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके, सहमें लोग..

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना,17 फरवरी (ए)। देश की राजधानी दिल्ली के बाद बिहार के सिवान और उसके आसपास के जिलों में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पटना कार्यालय के मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजकर दो मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई।

भूकंप का केंद्र सीवान में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि इस भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।